सांस्कृतिक कार्यक्रमाचे सूत्रसंचालन चारोळी शायरी .
मिलते तो बहुत लोग हैं, ज़िन्दगी की रहीं में….
मगर हर किसी में आप जैसी बात नहीं होती!
मगर हर किसी में आप जैसी बात नहीं होती!
जी हाँ दोस्तों, ज़िन्दगी में हमें हर रोज़ कई लोग मिलते हैं लेकिन आप जैसे दोस्तों की कुछ अलग ही बात है| एक बार ज़ोरदार तालियाँ हो जाए आप सभी दोस्तों के लिए|
Hellow Everyone में हूँ आपका Host & Dost (Name of Anchor)….स्वागत करता हूँ आप सभी का आज की इस खास शाम में| दोस्तों! आज का दिन हम सबके लिए यादगार होने वाला है, क्यों की आज की इस शाम में आपको कई सारी Dance Performance के साथ-साथ कुछ ऐसे Talent देखने को मिलने वाले हैं जिन्हें देखकर आप अपनी दांतों तले उँगलियाँ दबा लेंगे|
दोस्तों ज़िन्दगी में दोस्तों का एक बहुत खास Role होता है| दोस्त अगर एक दिन नज़र ना आए तो ऐसा लगता है मानो ज़िन्दगी ने साथ छोड़ दिया हो| School में बिताया हर पल हमारी ज़िन्दगी का खास लम्हा बन जाता है| School Lif ख़त्म होने के बाद आप सभी एक दुसरे को याद करने वाले हैं|
कहते हैं, कि
वो खुद ही नाप लेते हैं, बुलंदी आसमानों की,
परिंदों को नहीं तालीम दी जाती उड़ानों की….
महकना और महकाना तो सिफर काम है खुशबु का,
खुशबु नहीं मोहताज़ होती कद्रदानों की….2
वो खुद ही नाप लेते हैं, बुलंदी आसमानों की,
परिंदों को नहीं तालीम दी जाती उड़ानों की….
महकना और महकाना तो सिफर काम है खुशबु का,
खुशबु नहीं मोहताज़ होती कद्रदानों की….2
जी हाँ, दोस्तों!
किसी शायर की इन्हीं चाँद लाइनों के साथ में आज की इस शाम में स्वागत करता हूँ हमारे Principal Sir, Teachers और यहाँ आए हुए सभी दोस्तों साथियों का| तो आज की शाम को आगे बढ़ाते हैं और कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से करेंगे….
तो माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के लिए में स्टेज पर बुलाना चाहूँगा…….(Name of Guest)
किसी शायर की इन्हीं चाँद लाइनों के साथ में आज की इस शाम में स्वागत करता हूँ हमारे Principal Sir, Teachers और यहाँ आए हुए सभी दोस्तों साथियों का| तो आज की शाम को आगे बढ़ाते हैं और कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से करेंगे….
तो माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के लिए में स्टेज पर बुलाना चाहूँगा…….(Name of Guest)
First Performance
दोस्तों हमारी भारतीय संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना से की जाती है और आज की इस शाम की शुरुआत भी हम भगवान् श्री गणेश के आह्वान के साथ ही करेंगे….
तो,करने को बाप्पा मोरिया की जय-जयकार
आ रहें हैं, The Super Star (Name of Contestant)
आ रहें हैं, The Super Star (Name of Contestant)
Welcome Speech for School Function in Hindi
Sir I need English anchoring for gathering can you plz send me this
ReplyDelete